सरगुजा

संस्कार सेवा समिति ने अयोध्या धाम यात्रियों को कराया भोजन
07-Feb-2024 9:06 PM
संस्कार सेवा समिति ने अयोध्या धाम यात्रियों को कराया भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 फरवरी। संस्कार सेवा समिति अंबिकापुर द्वारा अयोध्या धाम की यात्रा के लिए जा रहे जशपुर, बलरामपुर, पत्थलगाँव,अंबिकापुर, रायगढ़ एवं रायपुर जिले के विद्यार्थी यात्रियों के लिए प्रणव भवन में यात्रा में जाते समय एवं वापसी में भोजन व स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था कर उन्हें सम्मान सहित भोजन कराया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भगवान दास बंसल ने बताया कि संस्कार सेवा समिति हमेशा से सेवा के पुनीत कार्यों में अपना योगदान देती आई है। इसी क्रम में अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को समिति ने भोजन कराया है।

 इस अवसर पर समिति के सचिव अजय मिश्र, उपाध्यक्ष गौरांगो सिंह, अनुज दुबे, सतीश तिवारी, सुमेश्वर सिंह, हेमंत नाग, खेमलाल, जीतेन्द्र तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट