सरगुजा

अंबिकापुर में पं. विजय शंकर हनुमान चालीसा और परिवार प्रबंधन पर देंगे व्याख्यान
28-Mar-2023 7:23 PM
अंबिकापुर में पं. विजय शंकर हनुमान चालीसा और परिवार प्रबंधन पर देंगे व्याख्यान

   कार्यक्रम को लेकर रामविचार नेताम के नेतृत्व में हुई बैठक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पं. विजय शंकर मेहता का अंबिकापुर शहर में आगामी एक अप्रैल को आगमन हो रहा है। वे घड़ी चौक कला केंद्र मैदान में ‘हनुमान चालीसा और परिवार प्रबंधन’ पर व्याख्यान देंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यवस्थापक रामविचार नेताम की मौजूदगी में शहर के गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण बैठक होटल पंचानन में हुई। आयोजन की सफलता के लिए बैठक में उपस्थित कई प्रबुद्धजनों ने अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य पंडित विजय शंकर मेहता का हनुमान चालीसा और परिवार प्रबंधन पर प्रभावी व्याख्यान, देश-विदेश के कई शहरों में होता रहता है। यह पहला अवसर होगा, जब अंबिकापुरवासियों को इनका प्रभावी व्याख्यान सुनने का अवसर प्राप्त होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए कई विभाग वार समितियों का भी गठन किया गया है। जिसके अनुसार सहयोगी सुधिजन कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से रामविचार नेताम,कमलभान सिंह, जे.पी. श्रीवास्तव, मेजर अनिल सिंह, अजय अग्रवाल, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, भगवानदास बंसल, नागेंद्र तिवारी, द्वितेन्द्र मिश्रा, अजय बंसल, ललन प्रताप सिंह,  रजनी त्रिपाठी,अनुराग सिंह देव, अखिलेश सोनी, हरिशंकर जायसवाल, राजकुमार बंसल, अम्बिकेश केशरी, गौरांगो सिंह , अजय मिश्रा, आलोक दुबे, किरण मिश्रा, वंदना दत्ता,  शकुंतला पांडेय, मंजूषा भगत, मुक्ता गुप्ता, नीलिमा गोयल, डॉ. अनिल सिंह, विनीत गुप्ता, उमेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में आयोजन समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट