सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के नेतृत्व नगर पालिक निगम अंबिकापुर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में किसान मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि गुदरी बाजार में आए दिन सरगुजा के किसानों के साथ दुव्र्यवहार का व मारपीट की सूचना आती रहती है। पूर्व में भी गुजरी बाजार में सरगुजा के किसानों के लिए 2 शेड आरक्षित किया गया था, लेकिन व्यवस्थाएं आज दिनांक तक किसानों के लिए नहीं बन पाए, क्योंकि उन शेडों में शहर में निवासरत सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कब्जा कर लिया जाता है और जब-जब किसान उस जगह पर जाने का प्रयास करता है या अपना सब्जी दुकान लगाने का प्रयास करता है तो वहां पर काबिज लोगों के द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए उनके साथ लड़ाई व अन्यत्र भेज दिया जाता है।
उक्त कारण से किसान सडक़ पर सब्जी दुकान लगाने को विवश रहता है या फिर कम दाम में अपनी उपज को बेच कर जाने को मजबूर हो जाता है। दूसरी ओर शहर के सब्जी क्रेताओं को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सडक़ किनारे गुदरी बाजार में फल विक्रेताओं के द्वारा अपना ठेला रोड में लगा दिया जाता है। इन फल विक्रेताओं को भी गुदरी बाजार के शेड में या उन्हें कहीं बाजार मुहैया करवाकर व्यवस्थित करने का प्रयास करें।
इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए आयुक्त से निवेदन किया है कि गुदरी बाजार में एक रेगुलर कर्मचारी की नियुक्ति हो ताकि आगंतुक किसानों को जगह मिल सके। आरक्षित शेड को जल्द से जल्द व्यवस्थित करें अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा नगर पालिक निगम का घेराव व उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।