सरगुजा

गोबर खाद की बाध्यता को 15 अगस्त तक समाप्त नहीं किया तो भाजपा की 16 से भूख हड़ताल
12-Aug-2021 9:57 PM
 गोबर खाद की बाध्यता को 15 अगस्त तक समाप्त नहीं किया तो भाजपा की 16 से भूख हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 अगस्त। सरकार द्वारा आगामी 15 अगस्त तक यदि गोबर खाद की बाध्यता को समाप्त नहीं किया जाता है तो भाजपा किसान मोर्चा ने 16 अगस्त से भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की सहमति व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा के नेतृत्व में मेन्ड्राकला समिति में स्थानीय किसानों की सूचना पर औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि कोई भी किसान गोबर खाद को नहीं लेना चाहता है जबकि कलेक्टर के मौखिक आदेश पर 10 प्रतिशत गोबर खाद देने का प्रावधान बनाया गया है। गरीब किसानों को 8 बोरी यूरिया के साथ 10 से 12 बोरी गोबर का खाद लेने को बाध्य किया जा रहा है, जो कि किसानों के हित में नहीं है।

आज किसानों को यूरिया की सख्त आवश्यकता है जिससे धानों में बान पड़ेगा जिससे धान की कंछी उठेंगे। सहकारी समिति के अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि कलेक्टर ने मीटिंग में सभी समितियों में खाद बेचने की बाध्यता कर रखी है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा गोबर खाद की बेचने की बाध्यता को तत्काल समाप्त करने हेतु सरगुजा जिला कलेक्टर से आग्रह के साथ ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनमेजय मिश्रा ने बताया कि किसानों के हित में व खाद की किल्लत को लेकर, गोबर की बाध्यता को समाप्त करने हेतु 14 जुलाई से लगातार किसान मोर्चा प्रयासरत हैं, जिसमें राज्यपाल के नाम ज्ञापन, जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना, विधानसभा वाइज धरना का कार्यक्रम व समितियों के बाहर ढोल नगाड़े बजाकर शासन प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया, लेकिन आज तक गोबर की खाद की बाध्यता को समाप्त नहीं किया गया।

सरगुजा जिले के 39 समितियों के माध्यम से किसानों को एक बोरी यूरिया के साथ 50 किलो गोबर का खाद देने की बात किया जा रहा है। किसानों को जबरिया कहा जा रहा है कि यूरिया चाहिए तो आपको गोबर का खाद लेना ही पड़ेगा जबकि इस वक्त किसानों को गोबर खाद की आवश्यकता ही नहीं है। सरगुजा जिले के सारे किसान गोबर खाद को लेकर खून के आंसू रो रहे हैं और आर्थिक बोझ भी किसानों पर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक यदि गोबर खाद की बाध्यता को समाप्त नहीं किया जाता है तो भाजपा किसान मोर्चा 16 अगस्त 2021 से भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगी।


अन्य पोस्ट