सरगुजा

190 ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा, 527 गैरहाजिर
12-Aug-2021 9:52 PM
 190 ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा,  527 गैरहाजिर

लखनपुर, 12 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु लखनपुर के दो केंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल व कन्या हाई स्कूल केंद्रों में 717 परीक्षार्थियों में 190 शामिल हुए, वहीं 527 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में 384 पक्षियों में 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा तो वही 284 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लखनपुर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में 333 परीक्षार्थियों में 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा 243 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान नवोदय विद्यालय के सेंटर ऑब्जर्वर अमिता सजान केन्द्रा अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा, केंद्राध्यक्ष केदार सिंह, जिला पर्यवेक्षक अभिमन्यु सिन्हा लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह सहित शिक्षक तथा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट