सरगुजा

सामान्य सभा में 63.09 लाख घाटे का बजट पेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अगस्त। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद आयोजित अंबिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में भूमिहीन पीएम आवास की स्वीकृत सूची को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नौबत यहां तक आ गई कि विपक्ष ने पूरी सूची को निरस्त करने की मांग को लेकर सदन में ही धरने पर बैठ गए। आधे घंटे तक धरना प्रदर्शन एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद द्वारा जांच के आश्वासन के बाद विपक्ष ने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।
सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज सहित विपक्षी पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आये हुए आवेदनों तथा स्वीकृत आवासों में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए सूची निरस्त करने की मांग की, जिसे सत्तापक्ष ने कुछ संशोधन करने की बात कही। विपक्ष का आरोप है कि कुछ वार्डों से सैकड़ों की संख्या में आवासों की स्वीकृति दे दी गयी है और कुछ वार्डों से एक भी आवास स्वीकृत नहीं हुए हैं जिसे लेकर आज निगम सभाकक्ष में जमकर हंगामा हुआ।
विधि सम्मत जांच कराई जाएगी-सफी अहमद
प्रधानमंत्री आवास के लिये हितग्राहियों के आवेदन और स्वीकृत आवास को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि भाजपा शासन के समय वर्ष 2015 में 10526 आवेदन आया था, जिसमें प्राइवेट सर्वे एजेंसी ने 3422 नाम को स्वीकृत कर पोर्टल में अपलोड कर दिया था। लगभग 7000 लोगों को अपात्र कर दिया गया था। आज की स्थिति यह है कि 3422 लोगों में से 50 फीसदी से अधिक लोगों के नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है, जिसे लेकर वार्ड के पार्षदों को सूची उपलब्ध कराई गई है ताकि वह सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लें। भेदभाव या गड़बड़झाला जैसी कोई बात नहीं है। अगर ऐसा रहता तो पार्षदों को सूची क्यों उपलब्ध कराया जाता और उन्हें क्यों सर्वे और चिंहाकन करने के लिए कहा जाता।
श्री अहमद ने विपक्ष के बंद कमरे में सूची तैयार करने जैसी बात को भी पूरी तरह गलत बताया और कहा कि इसकी विधि समस्त जांच कराई जाएगी, 10526 की सूची में 7000 लोगों को कैसे अपात्र घोषित किया गया, उसकी भी जांच होगी और उस पर एफआईआर का भी प्रावधान है।
सामान्य सभा की बैठक में महापौर डॉ. अजय तिर्की ने वर्ष 2021-22 के लिए 40980.01 लाख आय एवं 41043.10 लाख व्यय का प्रस्तावित बजट पेश किया।
इसके पहले वर्ष 2020-21 में आय 10987.06 लाख एवं व्यय 11008.77 लाख का था। वित्तीय वर्ष 2020-21 के समाप्ति तक व्यय वेतन भत्ते एवं अन्य मदों में राशि रुपए 21.71 लाख अतिरिक्त व्यय की एवं प्रस्तावित बजट 2021-22 में आय के विरुद्ध राशि रुपए 63.09 लाख अधिक व्यय का प्रस्तुत बजट मेयर इन काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से अनुशंसा की गई थी, जिसे आज सामान्य की सामान्य सभा की बैठक में महापौर डॉ. अजय तिर्की ने पेश किया।
15 अगस्त को सम्मानित होंगे निगम के कोरोना वॉरियर्स
सामान्य सभा की बैठक में कोरोना संक्रमण के संदर्भ में महापौर डॉ अजय तिर्की, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पार्षद मधुसूदन शुक्ला सहित अन्य लोगों ने चर्चा की, जिसमें सभी ने कोरोनाकाल के दौरान निगम के कर्मचारियों के कार्यों को जमकर सराहा और उन्हें 15 अगस्त के दिन सम्मानित कराने का निर्णय लिया।
निगम सभापति अजय अग्रवाल ने कर्मचारियों व अन्य समाज सेवकों को भी सम्मान करने के लिए निगम द्वारा अलग से सम्मान समारोह शीघ्र आयोजन करने की बात कही। सभापति ने अंबिकापुर नगर के मास्क मैन के नाम से प्रसिद्ध अजय अग्रवाल सहित कई अन्य जो सेवा किए हैं, उनका भी सम्मान करने की बात कही। उन्होंने सभी पार्षदों को जो सम्मान के लायक हैं, उनका चिंहाकन करने का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा बैठक में विपक्ष ने अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी को लेकर प्रश्न उठाएं।
आकाशवाणी चौक पर चंद्रशेखर आजाद, अंबेडकर चौक पर अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करवाने विपक्ष ने मांग की। जिस पर महापौर ने कहा कि रास्ते के बीचोंबीच मूर्ति स्थापना करने का गाइडलाइन कोर्ट से नहीं है, वहीं पास किनारे अगर जगह है तो देखकर स्थापित करवाया जाएगा।