सरगुजा

वेतन विसंगति दूर करने लिपिक कर्मचारी संघ आज सौंपेगा ज्ञापन
10-Aug-2021 8:21 PM
वेतन विसंगति दूर करने लिपिक कर्मचारी संघ आज सौंपेगा ज्ञापन

अम्बिकापुर, 10 अगस्त। प्रान्तीय निकाय के आह्वन पर छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गी शा. कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मी 11 अगस्त को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग करेंगे। संघ के प्रांताध्यक्ष संजय सिंह के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश के लिपिक कर्मचारी विगत् 35 वर्षों से लम्बित अपने वेतन विसंगति की मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं। संघ के सरगुजा जिले के जिलाध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारियों एवं प्रातीय संरक्षक कौशलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में 11 अगस्त को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर सरगुजा को वेतन विसंगति की मांग पूरा करने संबंधी ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लिपिक कर्मचारियों के उपस्थिति की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट