सरगुजा
सांप ने काटा, तो युवक ने भी सांप को काटा
07-Aug-2021 7:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 7 अगस्त। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोड़ी कला में शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे खुखरी उठाने के दौरान सांप ने 40 वर्षीय युवक को काट लिया, जिसके बाद युवक ने भी सांप को काट लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्म साय परसोड़ीकला अपने घर के पीछे बांस पेड़ के नीचे खुखरी उठाने गया हुआ था, उसी दौरान युवक को सांप ने काट लिया, फिर शराब के नशे में होने के कारण युवक ने भी सांप को काट लिया।
युवक ने सांप काटने की जानकारी परिवारजनों को देते हुए सांप को पकडक़र घर के प्लास्टिक बाल्टी में ढक कर रख दिया है, वहीं परिवार जनों के द्वारा युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में युवक का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों ने उपचार के बाद युवक को स्वस्थ बताया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे