सरगुजा

खाना नहीं देने के विवाद पर शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, फरार
02-Aug-2021 7:56 PM
  खाना नहीं देने के विवाद पर शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 अगस्त। शराबी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदारी की है। कुल्हाड़ी से वार करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल उक्त मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम उदारी निवासी केंदी बाई (51 वर्ष) रविवार को दिन में रोपा लगाने गई थी। रोपा लगाने के बाद वह घर पहुंची। उसी दौरान पति जयसिंह शराब पीने गांव की ओर निकल लिया। देर रात जब वह शराब पीकर घर वापस पहुंचा तो पत्नी द्वारा खाना नहीं देने की बात पर उसका विवाद हो गया।

 इसी दौरान शराबी पति ने कुल्हाड़ी से दो-तीन वार करते हुए महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवाज सुनकर आसपास व परिवार के अन्य लोग वहां पहुंच गए। परिजनों ने जय सिंह के हाथ में कुल्हाड़ी भी देखी। परिवार के अन्य लोगों के पहुंचने पर जयसिंह वहां से भाग खड़ा हुआ। गंभीर हालत में परिवार के अन्य लोग महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर लिया है।


अन्य पोस्ट