सूरजपुर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोरोना मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं
15-Jul-2021 6:34 PM
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोरोना मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं

शासन की प्रत्येक योजना आप तक पहुंचेगी- भगवती  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 15 जुलाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना से मृत व्यक्तियो के परिजनों से मिल उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है इसी तारतम्य मे मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष भगवती रजवाड़े ओडगी ब्लाक के दूरस्थ अंचल के ग्राम पंचायत बेदमी पहुंंच  कोरोना से मौत हुई  मृतक परिवार के यहां पहुंचकर उनका हालचाल जाना और परिजनों को सांत्वना दी। 

इस दौरान भगवती रजवाड़े ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना प्रभावित मृत हुए परिवार के यहां कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर उनकी जानकारी इक_ा कर रहे हैं और जो भी समस्या उनके परिजनों को होगी शासन के तरफ से हरसंभव मदद का प्रयास किया जायेगा। 

 इसके पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि मुख्यालय के कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक घर में पहुंचकर जानकारी एकत्रित कर ली गई है। इसके पश्चात श्री कुशवाहा के द्वारा जिला अध्यक्ष को एकत्रित की गई जानकारी को सौंपा और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के हर कार्यकर्ता हर पल उन के सहयोग के लिए खडी है यह आश्वासन दिया।  

इस मौके पर  जिला महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित, लटोरी महिला अध्यक्ष सुनीता खाखा, महिला अध्यक्ष ओडग़ी मीना राजवाड़े, लोवकेश गुर्जर, चंद्रभान रजवाड़े ,विवेक गुर्जर, धर्म पटेल,अविनाश पाण्डेय अंशु एनएसयूआई अध्यक्ष पिंटू गुर्जर, निरंतर राजवाड़े, ताराचंद नामिक, हीरालाल यादव, इस मौके पर उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट