सूरजपुर

विवेकानंद की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित
05-Jul-2021 6:31 PM
विवेकानंद की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 5 जुलाई। 
विश्व में भारत की संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद  की पुण्यतिथि एवम कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन के 3 वर्ष सफल कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर एसईसीएल हॉस्पिटल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में मरीजों को फल वितरण किया गया ।

काँग्रेस स्पोर्टससेल के जिलाध्यक्ष राजेश जैन द्वारा स्वामी के विचारों को बताते हुए कहा गया कि कोई भी राष्ट्र अपने युवा पूंजी को भविष्य के लिए निवेश किस रूप में करता है हमारे राजनीतिक नेतृत्व की राष्ट्रीय और सामाजिक  सरोकारों की समझ पर निर्भर करती है। खेल की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार एवम स्पोर्टससेल द्वारा किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा को सकारात्मक सोच के अनुरूप किस तरह ढालते है ये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि खेल से स्वस्थ तन और मन का सबसे कारगर संसाधन है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े द्वारा कहा गया कि युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग करेंगे तो विश्व गुरु ही नहीं विश्व को निर्माण करने वाले विश्वकर्मा के रूप में भी जाने जाएंगे। 

कार्यक्रम मेंनगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव,महिलाकांग्रेस जिलाध्यक्ष दीप्ति स्वाई,प्रदेश सचिव छंदा श्री,पूर्व जनपद सदस्य पवन अग्रवाल,पूर्व जनपद सदस्य सज्जाद खान,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मेहताब आलम,असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा,प्रेमजीत सिंह,धर्मेंद्र सिंह,समीर सिंह,दानिश खान,रोहित सोनवानी,आसिफ कुरैशी उपस्थित रहे
 


अन्य पोस्ट