सूरजपुर

तीन दिवसीय शिविर में ढाई सौ ग्रामीणों को टीके, अंतिम दिन 50 वापस घर
28-Jun-2021 6:51 PM
तीन दिवसीय शिविर में ढाई सौ ग्रामीणों को टीके, अंतिम दिन 50 वापस घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 28 जून।
भैयाथान विकासखण्ड के धरतीपारा में 3 दिवसीय शिविर में युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं में भी टीकाकरण के प्रति उत्साह देखने को मिला। लगभग 252 ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाया।

एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत व भैयाथान सीईओ आरबी तिवारी के द्वारा मैदानी कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तैयार की गई रणनीति की वजह से यहां अच्छा टीकाकरण हुआ है। आखिरी दिन भैयाथान विकासखण्ड में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लगभग 50 लोग घर वापस हो गए।

भाजयुमो जिला मंत्री संतलाल प्रजापति के द्वारा गांव में कई जागरूकता अभियान चलाए गए थे और अपने खर्च में ग्रामीणों को घर से वैक्सीनेशन के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई और लगातार तीन दिवस मौके पर उपस्थित रहे।

 कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र झा, पटवारी शारदा नाग व शिक्षकों ने घर-घर जाकर बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है।


अन्य पोस्ट