सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 28 जून। दंपत्ति को घर में घुसकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते लाठी और कटार से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मोहली निवासी विद्यासागर जायसवाल ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 अप्रैल को मेरी पत्नी पूनम जायसवाल एवं मुझे गांव के सुबेचंद जायसवाल, सुखदेव जायसवाल व बिहारीलाल जायसवाल ने घर में घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ लाठी और लोहे का कटार से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया। साथ ही सुखदेव जायसवाल ने पत्थर उठाकर 9 माह की गर्भवती पूनम जायसवाल के सिर में जान से मारने के इरादे से फेककर मारा जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 323, 294, 506, 452, 34 का पंजीबद्व किया गया एवं डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पृथक से धारा 307 भादवि जोड़ी गई। मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तार जल्द करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी चांदनी को दिए थे।
एसडीओपी ओडग़ी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस टीम ने प्रकरण में फरार आरोपियों को ग्राम मोहली में घेराबंदी कर आरोपी सुबेचंद जायसवाल उम्र 50 वर्ष, सुखदेव जायसवाल उम्र 25 वर्ष व बिहारीलाल जायसवाल उम्र 58 वर्ष को पकड़ा गया। जिनके निशानदेही पर घटना प्रयुक्त डण्डा, लोहे का कटार जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांदनी शिवकुमार खूंटे, एएसआई रामदास सिंह, प्रधान आरक्षक मानसिंह मरकाम, रामलगन सिंह, आरक्षक विजय केरकेट्टा व मुरलीधरन नायक सक्रिय रहे।


