सूरजपुर

तीन जगहों पर लाखों के सामान की चोरी
25-Jun-2021 8:11 PM
 तीन जगहों पर लाखों  के सामान की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 25 जून। करवां गांव में अज्ञात चोरों ने तीन स्थानों पर करीब छह लाख के सामानों की चोरी की है।

घटना सोमवार व मंगलवार के दरम्यानी रात की है। चोरों ने लटोरी दतिमा मुख्य मार्ग में करवां गांव स्थित अजय साउंड नामक दुकान के पिछवाड़े की चारदीवारी फांद कर दो चोरों ने आंगन में खड़ी पिकअप वाहन से डीजे साउंड सिस्टम के दो मास्ट पैड की चोरी की। अजय साउंड के संचालक अजय कुमार साहू ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी किए गए मास्ट पैड की लागत सवा लाख से अधिक है। उसने बताया कि चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इस मामले में लटोरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।

वहीं चोरों ने उक्त रात को ही अजय साउंड से थोड़ी दूरी पर स्थित मां काली इंजीनियरिंग नामक वेल्डिंग दुकान के सामने सांकल से बांधकर रखे गए चार लोहे के पलंग एवं 15 लोहे के दरवाजों की चोरी की थी।

 दुकान संचालक मृत्युंजय कुशवाहा ने बताया कि चोरी की गई सामानों की कीमत साढ़े चार लाख रुपये है और उन्होंने मंगलवार को ही चोरी की लिखित सूचना लटोरी पुलिस को दे दी थी। चोरों ने उसी रात करवां गांव में ही अवध लाल कुशवाहा के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली का हाइड्रोलिक जैक खोलकर चोरी कर लिया है। हालांकि इन दोनों मामलों में आज तक अपराध दर्ज नहीं हुआ है।


अन्य पोस्ट