सूरजपुर

एक और दो के सिक्के नहीं लेने पर एसडीएम को ज्ञापन,कार्रवाई की मांग
25-Jun-2021 10:21 AM
एक और दो के सिक्के नहीं लेने पर एसडीएम को ज्ञापन,कार्रवाई की मांग

राजपुर, 24 जून। नगर पंचायत उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता जय गोपाल अग्रवाल ने दुकानदारों द्वारा एक और दो के सिक्के नहीं लेने पर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने ज्ञापन में कहा कि नगर के किराना स्टोर जनरल स्टोर एवं अन्य व्यवसायियों द्वारा स्पष्ट रूप से एक एवं दो का सिक्का लेने से मना किया जा रहा है। ग्राहको को एक एवं दो रु के सामान के लिए पांच तक का भुगतान करना पड़ रहा जिससे हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व आरबीआई ने किसी भी सिक्के के चलन को बंद नहीं किया है दुकानदारों द्वारा बिना किसी डर या भय के खुलेआम भारतीय मुद्रा का अपमान कर अपराधिक कृत्य किया जा रहा है जिससे गरीब वर्ग की जनता को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने इस संदर्भ में एसडीएम राजपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी तहसीलदर तथा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट