सूरजपुर
रात 8 बजे तक खाद देने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 24 जून। क्षेत्र में लगातार किसानों को खाद नहीं मिलने की शिकायत पर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एक बार फिर अपने देसी अंदाज में क्षेत्र में देखे गए। धोती और गमछा बांध किसान के रूप में राजपुर के सभी समितियों में निरीक्षण के लिये पहुंचे।
इस समय क्षेत्र में लगातार किसान खाद संबंधी समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं, जिसे देखकर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज आज राजपुर क्षेत्र के राजपुर, गोपालपुर, धन्धापुर, बरियों समिति का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव खाद की कमी और भंडारण का जायजा लेते हुए सभी समिति प्रबंधकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगर समिति में खाद है तो किसानों को खाद संबंधी किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर किसान अधिक संख्या में समितियों में आ रहे हैं तो उन्हें रात 8 बजे तक खाद का वितरण किया जाए साथ ही सभी समितियां अपने अपने क्षेत्र आपूर्ति के हिसाब से डिमांड तैयार कर संबंधित विभाग को डिमांड भेज कर खाद का भंडारा कराने का सख्त निर्देश दिया है।


