सूरजपुर

कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम
18-Jun-2021 7:50 PM
कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 18 जून।
शुक्रवार को भैयाथान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पेट्रोल, डीजल सहित तेल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों ने सांकेतिक चक्काजाम किया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 
प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय मैन चौक में पांच मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह विफल रही है। 60 रुपए में बिकने वाला पेट्रोल आज 100 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। महंगाई को लेकर यह मोदी सरकार की विफलता है। जल्द ही पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सहित खाद्य तेलों की कीमतों को काबू में नहीं किया गया, तो आम आदमी का जीना दुभर हो जाएगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की हर योजना विफल साबित हुई है। मोदी मन की बात तो करते हैं, लेकिन बढ़ते हुए मंहगाई को कम करने की दिशा में कुछ नहीं कह पाते हैं।
इस दौरान अजय प्रताप सिंह, नूर आलम, राजू गुप्ता, कृष्ण मुरारी साहू, आशीष प्रताप सिंह, शांतनु सिंह, दिलीप जायसवाल, दिनेश केवट, मनोहर राजवाड़े, विनय पावले, विजय कलाम, विकास गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट