सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 31 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत ग्रामों मे विविध रूप में सेवा कार्य किया जा रहा है। भैयाथान मंडल में सेवा कार्य के तहत 11 शक्ति केंद्रों में गरीब व जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन, फेस मास्क सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया।
मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू जिला किसान मोर्चा मंत्री प्रकाश दुबे व शांतनु गोयल ने सावांरांवा व बैजनाथपुर ग्राम में मास्क, सेनेटाइजर, जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी, शिव कुमार पांडेय ने कुरीडीह पंडो परिवारों के बीच सूखा राशन, सब्जी, मास्क, ग्राम सिरसी मे राजू प्रताप सिंह, आशीष गुप्ता, शिव बचन ने मास्क व दवा ग्राम गंगौटी में महामंत्री सुनील साहू, वीरेंद्र साहू, सौरभ साहू,नीतीश साहू ने सूखा राशन, मास्क व देवालय का साफ सफाई और भैयाथान में शैलेंद्र गुप्ता व लालचन्द्र शर्मा द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, साबुन ग्राम बंजा मे हुबलाल सिंह, नरेंद्र कुशवाहा, सम्पूर्ण साहू ने मास्क सेनेटाइजर साबुन व ज़ुर में महावीर, सुमारू साहू ने मास्क साबुन सैनिटाइजर का वितरण किए।
भैयाथान भाजयुमो के अमन प्रताप सिंह,विराट प्रताप सिंह संदीप दुबे, गणेश्वर पाटील, शीतल पटेल के द्वारा केनापारा बसोर बस्ती में गर्म भोजन, बिस्किट, मास्क का वितरण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साधुराम पैकरा, विक्रम सिंह, विनोद पैकरा, रामस्वरूप सिंह, रामचंद्र साहू, रामसाय सिंह, हीरालाल सिंह, टिमल सिंह सक्रिय रहे।
मोदी जी के 7 साल बेमिसाल है-महबुल्ला रजा
सूरजपुर जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष महबुल्ला रज़ा, महामंत्री कबाद अली एवं जिला कोषाध्यक्ष लाल मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष स्वाहिद रज़ा उर्फ सोनू के द्वारा ग्राम सोनपुर सहित भवराही में ग्रामीणों को सूखा राशन चावल दाल सब्जी नमक मास्क सेनेटाइजर का वितरण किया गया। सभी को कोविड टीकाकरण कराने की अपील की। महबुल्ला रज़ा नेकहा कि मोदी जी के 7 साल बेमिसाल है।