सूरजपुर

कुआं बंधाई करते एक हिस्सा गिरा, दबने से 3 मजदूरों की मौत
29-May-2021 8:23 PM
कुआं बंधाई करते एक हिस्सा गिरा, दबने से 3 मजदूरों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 29 मई। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड ओडग़ी के धड़सेड़ी में आज शाम 4 बजे कुआं बंधाई के दौरान  काम कर रहे तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मजदूरोंं के ऊपर करीब 15 फीट मलबा लद गया, उनकी चीख तक नहीं निकली। मलबे के ढेर को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम खबर लिखे जाने तक पहुँच चुकी है। 

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में मनरेगा योजना के तहत नान साय पंडो का कुआं स्वीकृत होकर खुदाई के बाद कुआ बंधाई का कार्य चल रहा था। बंधाई कार्य में लगे नान साय पंडो, सज्जन सिंह, डेगेंद्र के ऊपर कुआं का एक हिस्सा अचानक उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन तीनों की मौत हो गई। इस हादसे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मजदूरों को संभलने तक मौका नहीं मिला होगा। वहीं कुएं के दूसरी ओर कार्य में लगे तीन मजदूर बाल-बाल बच गए। मृतकों में डेगेंद्र प्रसाद (34), सज्जन सिंह (45), नान साय पंडो (40) हैं। मृतकों में हितग्राही नान साय पंडो भी शामिल है।

 इस हादसे की खबर लगते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी मौके पर पहुँचकर इस हादसे का जायजा लिया और घटना की बारीकी से जांच कराने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि कुआं निर्माण कार्य में मृतक सज्जन सिंह का कुआं में कार्य करने का डिमांड सूची में नाम नहीं था, जिसको लेकर मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। 

घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर गौरव कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा मौके पर पहुँचे हंै। खबर लिखे जाने तक रात 8 बजे तक मृतकों के शव को निकाला नहीं गया है। वहीं ओडग़ी टीआई आरएस पैकरा ने कहा कि शव को जेसीबी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट