सूरजपुर

रसोई गैस वितरक-कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग
28-May-2021 7:08 PM
रसोई गैस वितरक-कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 28 मई।
वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान पूरी शिद्दत के साथ अपना फर्ज निभा रहे रसोई गैस वितरकों की चिंता करते हुए  केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद  रेणुका सिंह ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंञी धर्मेन्द्र प्रधान एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी को पत्र लिखकर रसोई गैस वितरक एवं कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की है । 

उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों मे भी छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों मे भी रसोई गैस वितरण का कार्य निरंतर एवं सुचारु रूप से रसोई गैस वितरकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। गैस वितरकों के द्वारा इस महामारी से न डरते हुए घर-घर तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए जा रहे है। यह कोरोना काल में भी लोगों के घर  समय पर सिलेंडर की आपूर्ति कर रहे है। ताकि लोगों के घर मे चूल्हा जलता रहे और वे भूखे ना रहे। इस साहसिक कार्य को सम्पन्न करते समय कोरोना  संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। कोरोना काल मे सात दिन सेवा करने और अपने जीवन को दांव पर लगाने वाले अन्य कर्मचारियों की तरह इन्हे भी कोरोना योध्दा का दर्जा दिया जाना उचित होगा। छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों मे जितने भी रसोई गैस वितरक एवं उनके कर्मचारी है उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की है ।
 


अन्य पोस्ट