सूरजपुर

बारदाना-टोकन की समस्या, आंदोलन की चेतावनी
28-Dec-2020 5:04 PM
बारदाना-टोकन की समस्या, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 28 दिसंबर।
सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के शिवप्रसादनगर,बंजा,केवरा,भैयाथान समिति का आज पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने निरीक्षण किया और समितियो में धान बेचने पहुँचे किसानों ने उनको समिति में बारदाना की समस्याओं को लेकर अवगत कराया। 

श्री पैकरा ने एसडीएम व तहसीलदार को बारदाना की उपलब्धता व टोकन जारी करने को लेकर पूछताछ की। बारदाना की कमी व टोकन जारी करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।  समय रहते किसानों को बारदाना व टोकन नहीं मिलता है तो किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है

इस निरीक्षण के दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों से धान खरीदना ही नहीं चाहती इस लिए समितियो में बारदाना नही पहुँच रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है।बारदाना की कमी व टोकन जारी करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बारदाना समितियों में नही आता व टोकन जारी किसानों को नहीं किया जाता है तो किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की बात कही है।

बारदाने की कमी व टोकन नहीं मिलने को लेकर किसानों में इस दौरान भारी आक्रोश भी देखने को मिला।वही किसानों से धान तय मानकों के अनुरूप ज्यादा धान किसानों से लिया जा रहा है जिसको लेकर पूर्व गृह मंत्री ने वहां उपस्थित किसानों के समक्ष खरीदे गए धान  को तौल करकर भी देखा और जहां तौल में कहीं-कहीं ज्यादा धान लेने को लेकर समिति प्रबंधक को जमकर फटकार भी लगाया गया है।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, सुनील साहू, सत्यनारायण सिंह, महबुला रजा, गनपत पाटिल, टीमल सिंह, मनीष यादव, संजय साहू, अजय सिंह, रामकेवल पैकरा, सीताराम कुशवाहा सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट