सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 31 अगस्त। नवनियुक्त प्राचार्य दिलीप तिवारी ने 30 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी में मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान विद्यालय परिवार, शाला समिति, सरहरी संकुल एवं वासियों ने नवनियुक्त प्राचार्य दिलीप तिवारी का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से नव नियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया।
नव नियुक्त प्राचार्य दिलीप तिवारी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थित, गुणवत्त पूर्ण शिक्षा, सत प्रतिशत परीक्षा परीणाम एवं अनुशासन बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व ग्राम का नाम रोशन करें ।
उन्होंने ग्राम वासियों एवं पंचायत से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप लोग जन भागीदारी या पंचायत से विद्यालय के लिए सीसी कैमरा उपलब्ध कराएं ताकि अनुशासन एवं गुणवत्ता अच्छी तरह से बनी रहे।
राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नव नियुक्त प्राचार्य को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का आभार सहायक शिक्षक अविनाश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान बीडीसी कुन्ति शिवपाल कुशवाहा, सरपंच मीनामति, उप संरपंच उषा देवी,शाला समिति के अध्यक्ष राम शरण कुशवाहा, शाला समिति के सदस्य प्रेमचंद कुशवाहा, सांसद प्रतिनीधि नंदा यादव, विजय नारायण, कुशवाहा रूद्रप्रसाद कुशवाहा अरविन्द पटेल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केवरा के प्राचार्य आरके मिश्रा, कृपाल नाथ तिवारी, पूर्व प्राचार्य निशा तिवारी, शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सरहरी के व्याख्याता विजय भारती, अजय कुमार चतुर्वेदी,मनीषा एक्का,इंदिरावती लकड़ा,शशि पटवा, सुनीता नेताम,जे. कुजूर,ए. कुजूर,अविनाश तिवारी अन्नपूर्णा कुल्हाड़ी, रूपा, संकुल समन्वयक इन्द्रबलि कुशवाहा एवं सरहरी संकुल के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के सभी प्रधान पाठक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ उपस्थित रहे।