सूरजपुर

प्रतापपुर में गणेशोत्सव की धूम
30-Aug-2025 10:10 AM
प्रतापपुर में गणेशोत्सव की धूम

प्रतापपुर, 29 अगस्त। नगर के बस स्टैंड कॉलेज चौक में गणेश पूजा समिति, एवं भैरव एकादश गणेश पूजा समिति कदमपारा, एवं बाबापारा  अमनदोन में नगर सहित आसपास के क्षेत्र में गणेश पूजा की धूम है। पूरे विधि विधान से विघ्नहर्ता गणेश की पूजा में इन दिनों पूरा नगर भक्तिमय हो गया है। आकर्षक पंडाल एवं गणेश प्रतिमा आस्था के केंद्र बने हुए हैं तथा श्रद्धालु भक्तगण पूजन करने के लिए पंडालों में उमड़ रहे हैं।

वहीं बस स्टैंड कॉलेज चौक गणेश पूजा समिति से संजीत जायसवाल अमन मित्तल शुभम कश्यप अर्जित जायसवाल सत्यम सोनी प्रियंशु सोनी आकाश मित्तल, एवं भैरव एकादश गणेश पूजा समिति से, विक्रम नामदेव, राजेशकश्यप, विजय गुप्ता, विपुलजयसवाल, शुभम गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्त एवं नगर वासी सक्रिय है।


अन्य पोस्ट