सूरजपुर

प्रतापपुर में बीईओ के खिलाफ आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
19-Aug-2025 8:58 PM
प्रतापपुर में बीईओ के खिलाफ आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,19 अगस्त। प्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की कार्यशैली को लेकर आज ब्लॉक मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बीईओ को तत्काल निलंबित करने की मांग रखी।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक प्रतापपुर की अनुशंसा पर भाजपा कार्यकर्ताओं को शासकीय स्कूलों में ध्वजारोहण करने का आदेश जारी किया गया था। इसे नियम विरुद्ध और जनप्रतिनिधियों व संस्था प्रमुखों के सम्मान के प्रतिकूल बताया गया।

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस मामले में 16 अगस्त को ही अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर (एसडीएम) को लिखित शिकायत देकर कलेक्टर को अवगत कराया गया था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर आज एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट