सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 9 अगस्त। सूरजपुर जिले का तहसील प्रतापपुर क्षेत्र इन दिनों गंभीर सडक़ सुरक्षा संकट से जूझ रहा है। एयरटेल कंपनी द्वारा हाल ही में प्रतापपुर तहसील से प्रतापपुर तक के मुख्य मार्ग पर इंटरनेट केबल बिछाने के लिए जगह-जगह खुदाई की गई। लेकिन खुदाई कार्य पूरा होने के बाद न तो गड्ढों को भरा गया और न ही बीच सडक़ पर डाले गए मिट्टी और पत्थरों के मलबे को हटाया गया। इससे पूरे मार्ग पर यातायात खतरे में पड़ गया है।
आज दोपहर तहसील कार्यालय के पास इस लापरवाही का नतीजा सामने आ गया। सडक़ पर पड़े मिट्टी के मलबे से फिसलकर एक महिंद्रा जाइलो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे सडक़ किनारे खड़े आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी में कई यात्री सवार थे। सौभाग्य से सभी को केवल हल्की-फुल्की चोटें आईं और एक बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीदों के मुताबिक, अगर गाड़ी की रफ्तार थोड़ी और तेज होती या सामने से कोई वाहन आ रहा होता तो जनहानि भी हो सकती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई के बाद सडक़ पर छोड़ा गया यह मलबा कई जगह ऊँचा-नीचा हो गया है, जिससे दोपहिया वाहन फिसलने का खतरा बढ़ गया है। बरसात के दिनों में यह मिट्टी कीचड़ में बदलकर और भी खतरनाक हो जाती है, वहीं रात के समय रोशनी की कमी में गड्ढों और मलबे को पहचानना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को पहले भी कई बार प्रशासन और संबंधित कंपनी के अधिकारियों के सामने रखा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि एयरटेल जैसी बड़ी कंपनी ने काम पूरा करने के बाद सडक़ को सुरक्षित स्थिति में लाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई और प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है।


