सूरजपुर

नौकरी के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज
07-Aug-2025 10:05 PM
 नौकरी के नाम पर युवक से  1 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 7 अगस्त। सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रतापपुर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक से ग्राम पंचायत में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी कर ली गई। इस संबंध में पीडि़त ने थाना प्रतापपुर में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम खोरमा, कैराडांड़, तहसील प्रतापपुर निवासी सूर्यकांत सिंह ने पुलिस को सौंपे आवेदन में बताया है कि दिनांक 15 जनवरी 2025 को ग्राम दरहोरा निवासी धर्मजीत राजवाड़े ने उसे ग्राम पंचायत में किसी पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके एवज में 1 लाख रुपए की मांग की।

सूर्यकांत सिंह ने बताया कि उसने आरोपी पर भरोसा करते हुए 60,000 की राशि फोन-पे के माध्यम से और 40,000 नकद में भुगतान किया। डिजिटल भुगतान के विवरण के अनुसार, 40,000 की राशि धर्मजीत के मोबाइल नंबर पर और 20,000 रु.उसके साथी नकुल राम के नंबर पर फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर की गई। शेष 40,000 नकद में धर्मजीत को दिया गया।

पीडि़त ने आरोप लगाया है कि रकम लेने के बाद आरोपी ने न तो किसी तरह की नौकरी दिलाई और न ही अब तक पैसे लौटाए हैं। जब भी वह अपने पैसे वापस मांगता है, तो आरोपी लगातार टालमटोल करता है और अब तो साफ तौर पर पैसे लौटाने से इंकार कर रहा है।

सूर्यकांत सिंह ने अपने आवेदन के साथ सभी डिजिटल ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट, बातचीत के रिकॉर्ड और अन्य आवश्यक प्रमाण भी थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने की बात कही है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ठगी का शिकार हुए एक लाख की राशि उन्हें वापस मिल सके और ऐसे धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।

इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रतापपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।


अन्य पोस्ट