सूरजपुर

बैंक अफसर बन खाते से 2.लाख निकाले, जांच शुरु
05-Aug-2025 10:09 PM
बैंक अफसर बन खाते से 2.लाख निकाले, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 5 अगस्त। बैंक अधिकारी बनकर खाड़ापारा में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 2.लाख 9 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने झिलमिली थाने में मामले की शिकायत की है।  झिलमिली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्राम खाड़ापारा निवासी कपूरचंद गुप्ता ने झिलमिली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया था और कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बोल रहा हूँ। उसने बैंक प्रबंधक अभिषेक शर्मा से भी बात कराया और उसने पूरा डिटेल लेकर मेरे खाते से मंगलवार की दोपहर 12 बजे 2 लाख 9 हजार रुपए निकाल लिये। जिसके बाद उक्त अज्ञात नंबर में कॉल किया तो यह फोन नम्बर बंद बताने लगा।

उन्होंने तत्काल भारतीय स्टेट बैंक भैयाथान पहुँचकर अपनी आप बीती बताई। जिस पर शाखा प्रबंधक जेएम लकड़ा ने भारतीय स्टेट बैंक नोयडा ब्रांच 63 में 1 लाख 90 हजार रुपए आंतरित होना पाया। जिसे बात कर तत्काल खाते से राशि आहरण पर रोक लगा दिया, वहीं 19 हजार रुपए की कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।  फि़लहाल झिलमिली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट