सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 2 अगस्त। गणेशपुर जंगल (प्रतापपुर-अंबिकापुर मेन रोड) पर गुरुवार की दोपहर एक जंगली हाथी के सडक़ पर विचरण से अफरा-तफरी मच गई। राहगीर सहमे नजर आए, वहीं वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी देर तक सडक़ किनारे व बीचोंबीच टहलता रहा।
वन विभाग को सूचना देने के बाद भी हाथी कुछ देर तक वहीं डटा रहा और बाद में जंगल की ओर लौट गया। क्षेत्र में हाथियों की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण डरे हुए हैं। फिलहाल वन परिक्षेत्र प्रतापपुर व धरमपुर सर्किल के मदननगर, गेयूरा व मुंडा बांस बाड़ी इलाके में तीन हाथियों का दल सक्रिय है, जिसमें एक आक्रामक दंतैल हाथी भी शामिल है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि हाथी धान की फसल रौंद रहे हैं। हालांकि अभी तक जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल
दो युवक हाथी के पास रील बनाते हुए देखे गए, जिन्हें हाथी ने दौड़ा दिया। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। इस तरह के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया में लोग नाराजगी जता रहे हैं।


