सूरजपुर

प्राचार्य को यथावत रखने आंदोलन, सौंपा ज्ञापन
26-Jul-2025 9:05 PM
प्राचार्य को यथावत रखने आंदोलन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 26 जुलाई। पं. रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय में इन दिनों छात्र आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन हाल ही में हुए नए प्राचार्य पदस्थापना को लेकर हो रहा है। विद्यार्थियों ने वर्तमान प्राचार्य के यथावत रखने को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 मिली जानकारी के अनुसार पं. रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते का स्थानांतरण हो जाने के बाद यहां सीबी मिश्रा को इस महाविद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में पदस्थापना की गई है। नए प्राचार्य सीबी मिश्रा का नाम सुनते ही महाविद्यालय के छात्रों ने विरोध शुरू कर धरने पर बैठ गए हैं।

ज्ञात हो कि  तीन वर्ष पूर्व सीबी मिश्रा इस महाविद्यालय के प्राचार्य थे, उन दिनों यहां शिक्षा का स्तर काफी खराब हो गया था, वहां 71 में से 70 छात्र फेल हो गए थे, जिसके कारण महाविद्यालय की खूब किरकिरी हुई थी। अंतत: उच्च शिक्षा विभाग ने इन्हें हटा कर रंजीत कुमार सातपुते को यहां का प्राचार्य बनाया था।

गुरुवार को पं. रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एसडीएम सागर सिंह को प्राचार्य को यथावत करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने बताया  कि सीबी मिश्रा पूर्व में इस महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके हैं, उनके कार्यकाल के दौरान छात्र हित में कार्य न करने की शिकायत हो रही थी तथा उनके द्वारा अपने दायित्वों का भी सफलता पूर्वक निर्वहन नहीं किया जा रहा था व यहां के छात्रों से दुव्र्यवहार का भी शिकायत मिल रही थी, जिसके कारण उनका स्थानांतरण किया गया था।


अन्य पोस्ट