सूरजपुर

होटल में घरेलू गैस, जब्ती
26-Jul-2025 9:05 PM
होटल में घरेलू गैस, जब्ती

भैयाथान, 26 जुलाई। राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा भैयाथान के होटल में घरेलू गैस का उपयोग करने के मामले में कार्रवाई की गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा भैयाथान के यादव होटल एवं संध्या होटल के संचालक से 4 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर इंडियन गैस वितरक भैयाथान को सुपुर्द किया गया।

 इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो, खाद्य निरीक्षक अतुल गुप्ता के साथ राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।


अन्य पोस्ट