सूरजपुर

प्लांट ने बिजली उत्पादन के लिए नदी का पानी को रोका
25-Jul-2025 5:49 PM
प्लांट ने बिजली उत्पादन के लिए नदी का पानी को रोका

15-20 एकड़ खेत डूबे, रास्ता भी बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 24 जुलाई। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पासल में स्थित हाइड्रो पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए नदी का पानी रोका गया है, लेकिन इस बरसात में ग्राम पासल व भैयाथान के दर्जनों किसानों की लगभग 15 से 20 एकड़ भूमि जलमग्न होने से किसान काफी परेशान व चिंतित हैं। जल भराव हो जाने के कारण पासल मार्ग भी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ हाइड्रो पॉवर प्लांट पासल के द्वारा इस वर्ष विद्युत उत्पादन के लिए जब पानी रोका गया, तो दर्जनों किसानों की कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई है। कुछ खेतों में किसान जहां धान का थरहा रोपाई के लिए किए थे, तो वहीं कुछ भूमि में धान की बोआई भी किए हैं, लेकिन खेतों में जल भराव हो जाने के कारण किसान काफी चिंतित हैं। क्योंकि उनकी आजीविका का मुख्य साधन कृषि ही है।

नदी के किनारे

अलग से बनाया नाला

हाइड्रो पॉवर प्लांट के द्वारा नदी में पानी रुकने के बाद नाले का पानी नदी में समाहित न हो, इसके लिए नदी के किनारे नवीन नाले का निर्माण कराया गया है। लेकिन उस नाले में तेज गति से नाले का पानी नहीं निकल रहा है। जिससे खेतों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। साथ ही भैयाथान से पासल जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। अब लोग इन दिनों पासल जाने के लिए परिवर्तित मार्ग का सहारा ले रहे हैं।

किसान विजय श्रीवास्तव ने बताया कि मेरा 2 से 3 एकड़ उपजाऊ जमीन में पानी भर गया है। जिसमें रोपाई के लिए धान का थहरा किया था लेकिन खेत में पानी भर जाने के कारण अब धान की रोपाई नहीं कर पाऊंगा। मेरे साथ दर्जनों किसानों की भूमि प्रभावित हो रही है, ऐसे स्थिति में अगर बारिश और तेज हुई तो किसानों की संख्या बढ़ सकती है।

इस किसानों की

भूमि हुई प्रभावित

यशवंत श्रीवास्तव, जयंत श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,नीलेश प्रताप सिंह,सुरेश सिंह,सुनील सिंह,हीरालाल सिंह, शिवनारायण तिवारी,रामकिशुन कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा, विनोद देवांगन,ओमप्रकाश गुप्ता जिनका खेत पानी में डूब चुका है।

इस सम्बंध में हाइड्रो पॉवर प्लांट के कार्मिक प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि जिन किसानों के खेतों में पानी भर गया है, उनका राजस्व विभाग के माध्यम से हुए नुकसान का प्रतिवेदन मंगाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा की राशि दी जाएगी।

इस संबंध में एसडीएम सागर सिंह ने कहा कि सडक़ में जल भराव को देखते हुए मेरे द्वारा तत्काल छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट को निर्देशित किया गया है कि उक्त मार्ग पर आवागमन बंद करने के लिए सूचना पटल लगाएं व परिवर्तित मार्ग से लोगों को आने-जाने के लिए समझाइश दें।


अन्य पोस्ट