सूरजपुर

दिव्यांग को मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
18-Jul-2025 10:04 PM
दिव्यांग को मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 18 जुलाई। समाज कल्याण विभाग द्वारा भैयाथान के दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल निशुल्क दिया गया। जिससे उसका चेहरा खिल गया।

 दिव्यांग ग्राम लखनपुर का रहने वाला हैं। इस दौरान दिव्यांग पवित्तर ने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से ऐसा लग रहा है जैसे जीवन के सफर में कोई साथी मिल गया हो।

दिव्यांग पवित्तर ने समाज कल्याण विभाग भैयाथान में पंचायत इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद दुबे के पास कुछ दिन पहले मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किया था। दिव्यांग के आवेदन को जनपद सीईओ विनय गुप्ता ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद शुक्रवार को जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह व जनपद सीईओ विनय गुप्ता व हनुमान प्रसाद दुबे के द्वारा दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया गया।

शासन के त्वरित सहयोग से दिव्यांग की मुश्किलें अब दूर हो गईं। अब उन्हें कहीं आने-जाने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका

जनपद पंचायत भैयाथान के सभा कक्ष में शुक्रवार को 20 तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि जंगलों की तपती जमीन पर चलकर तेंदूपत्ता बीनने वाली बहनें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को संजीवनी देती हैं। उनके पैरों की सुरक्षा और सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह योजना केवल सुविधा नहीं, बल्कि स्वाभिमान का प्रतीक है।  इस दौरान जनपद सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, प्रमीला पैकरा, शिवबालक, रामवृक्ष, महादेव, परमेश्वर, मो. इस्लाम, प्रबंधक मो. इस्ताक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट