सूरजपुर

किसानों को मूंगफली बीज वितरण
05-Jul-2025 10:03 PM
किसानों को मूंगफली बीज वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 5 जुलाई। नेशनल मिशनऑन इडिबल ऑइल सीड के तहत प्राप्त लक्ष्य 500 हेक्टेयर के तहत प्रथम चरण में ग्राम केदमा में किसानों को मूंगफली बीज वितरण किया गया।

राजेश अग्रवाल विधायक अम्बिकापुर,राधा रवि सभापति जिला पंचायत,नागेश्वरी सिंह जनपद सदस्य केदमा, प्रबोध सिंह मंडल अध्यक्ष रामगढ़, अखंड विधायक सिंह,मण्डल अध्यक्ष देवगढ़, विनोद हर्ष जिला उपाध्यक्ष, कृतिका सिंह सरपंच केदमा, लगत मोती सरपंच केसमा,मनबोध सिंह सरपंच सानीबर्रा,मनीष बंसल,राकेश अग्रवाल, उपसंचालक कृषि पी.एस. दीवान, सहायक संचालक आर.बी.बड़ा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिबियाना बेक, राधा कृष्णन  की उपस्थिति में ग्राम केदमा, मरेया, सितकालो, बुले के 200 कृषकों को 100 हे. हेतु निशुल्क मूंगफली बीज का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट