सूरजपुर

सडक़ों की हालत बदहाल, गड्ढे ही गड्ढे
03-Jul-2025 10:15 PM
सडक़ों की हालत बदहाल, गड्ढे ही गड्ढे

प्रतापपुर, 3 जुलाई। जजावल जाने वाली सडक़ बदहाल हो चुकी है। सडक़ों के बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के मौसम में तालाब में तब्दील हो चुके हैं, कभी भी यहां अप्रिय घटना घट सकती हैं। ज्ञात हो कि बदहाल सडक़ों की यह हालत केवल जजावल तक समिति नहीं है, प्रतापपुर के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ो की स्थिति खराब है। कई ऐसे गांव हैं, जहां आज भी लोग कच्ची गड्ढानुमा सडक़ों पर आवागमन करते हैं।

 


अन्य पोस्ट