सूरजपुर

जाबरपारा में ढाई करोड़ से बनेगी पुलिया, सांसद-कैबिनेट मंत्री ने किया भूमिपूजन
18-May-2025 10:18 PM
 जाबरपारा में ढाई करोड़ से बनेगी पुलिया, सांसद-कैबिनेट मंत्री ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 18 मई। रविवार को सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सत्यनगर के जाबरपारा में लंबे समय से बहु प्रतीक्षित पुलिया निर्माण का भूमिपूजन भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस पुलिया की लागत 2.64 करोड़ निर्धारित की गई है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण  मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें सिर्फ भूमिपूजन करती हैं, निर्माण काम होता नहीं है यहां भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार समयबद्ध तरीके से निर्माण पूर्ण कर लोकार्पण भी करती है।

सांसद चिंतामणि महाराज ने इस पहल को डबल इंजन की सरकार का लाभ बताया। उन्होंने कहा-यह पुलिया निर्माण इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर रहा है। यह बदलाव केवल भाजपा सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनसेवा के संकल्प से ही संभव हुआ है।

मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने पुलिया निर्माण की स्वीकृति हेतु पूर्व जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के संघर्ष व जन आंदोलन को रेखांकित करते हुए बताया कि बीते कई दशकों से पुलिया निर्माण नहीं होने से बीते विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने ग्रामीण धरने पर बैठे थे, तब भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवाड़े ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि मुझे समर्थन करें, आपकी मांग पूरी होगी और आज वह मांग पूरी हो रही है, जो क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री  सत्यनारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में केवल शिलान्यास होते थे, निर्माण की शुरुआत कभी नहीं होती थी।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य अनुज राजवाड़े ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने किया।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी, तहसीलदार व भाजपा नेतागण सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

पूर्व जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के पाँच वर्षों के संघर्ष का मिला परिणाम...

ज्ञात हो कि जब अभय प्रताप सिंह सत्यनगर जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थे, तभी से उन्होंने पूरे पांच वर्ष तक जाबरपारा में पुलिया निर्माण हेतु सतत आवेदन, निवेदन, मांग करते रहे, लेकिन मांग पूरा नहीं होने पर उन्होंने कई बार एसडीएम कार्यालय सहित गांव में जन आंदोलन किया।

हालांकि, कांग्रेस सरकार में पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली और भूमिपूजन भी हुआ, लेकिन राशि नहीं मिलने से कार्य शुरू नहीं हो पाया। तब भी ग्रामीण खासे नाराज हुए थे और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। तब भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए चुनाव बहिष्कार से मनाया था और उन्होंने आज अपने वादे को पूरा कर दिया।


अन्य पोस्ट