सूरजपुर

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
14-May-2025 10:11 PM
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 14 मई। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीज़े घोषित हुए। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु के बच्चों ने फिर से कीर्तिमान रचा। शत-प्रतिशत परिणाम से विद्यालय की गरिमा बरकरार रही।

अपनी कामयाबी को दुहराते हुए डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु के बच्चों ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जीत का परचम लहराया।

12वीं में विज्ञान संकाय से लक्ष्मी यादव ने 80.40 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय से रानी गुप्ता और अनन्या गुप्ता ने क्रमश: 76.20 और 76.00 प्रतिशत अंको के साथ बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहीं 10वीं में शारदा पैकरा ने 87 प्रतिशत अंक लाकर सबको गौरवान्वित किया है।

बोर्ड परीक्षा में शानदार तथा शत प्रतिशत परिणाम से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में  ख़ुशी का माहौल है। बच्चों ने अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिनके महत्वपूर्ण व उपयोगी मार्गदर्शन से बच्चे बेहतर अंकों के साथ सफल हुए।

विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों की बेशकीमती उपलब्धि पर अपनी ख़ुशियाँ ज़ाहिर करते हुए कहा कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु ने लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से शिक्षा के उच्च मापदंडों को कायम करने में न सिर्फ सफलता हासिल किया है, बल्कि अपनी शैक्षिक गुणवत्ता से मिल का पत्थर भी साबित हुआ है। साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य की तरफ़ मज़बूती से कदम बढ़ाएँ तथा आगे भी स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन करें। विद्यालय परिवार हमेशा उनके उचित मार्गदर्शन के लिए तत्पर व वचनबद्ध है।


अन्य पोस्ट