सूरजपुर

पार्वती शिक्षा महाविद्यालय में प्याऊ व पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था
14-May-2025 10:06 PM
पार्वती शिक्षा महाविद्यालय में प्याऊ व पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था

सूरजपुर, 14 मई। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली, जिला-सूरजपुर में प्रबंधन एवं बी.एड. के सभी प्रशिक्षार्थियों तथा सहा. प्राध्यापकों के सहयोग से  बुधवार को वर्तमान गर्मी को देखते हुए राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु एन.एच. 43 मार्ग पर कॉलेज कैम्पस के बाहर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई एवं कॉलेज कैम्पस में पक्षीयों के संरक्षण एवं समवर्धन हेतु दाने एवं पानी की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षार्थी एवं सहा. प्राध्यापको ने मिल जूलकर समूह कार्य का प्रदर्शन करते हुए इस कार्य को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट