सूरजपुर
भटगांव,4 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में सत्र 2024 25 के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम की घोषणा एसएमडीसी और एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति में की गई।
कक्षा छठवीं से आठवीं तक का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कक्षा नवमी में पंकज कुमार ने प्रथम, अर्पित शर्मा ने द्वितीय एवं नवीन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं कला विज्ञान एवं वाणिज्य संख्या से मनीष रजक ने 93 प्रतिशत लकार प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय के ही मेधावी छात्र आदित्य शर्मा ने 85.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एसएमडीसी अध्यक्ष अशोक सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करनेके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों अभीभावको शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य पीआर तोमर ने विद्यार्थियों और पालकों को परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप ना होने पर उत्पन्न होने वाले तनाव प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित भी किया और विद्यार्थियों के उपलब्धियां की सराहना भी की। साथ ही उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया तथा विद्यालय की बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया।


