सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 अप्रैल। हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स तकिया शरीफ में हजऱत बाबा मुराद शाह व हजऱत बाबा मोहब्बत शाह वली. रह. अलैह का सालाना उर्स इस वर्ष दिनांक 20, 21 एवं 22 मई को मनाया जाएगा। उर्स का प्रोग्राम सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा तीन दिवसीय सार्वजनिक उत्सव होता है, इस प्रोग्राम में सभी जाति-धर्मों के एवं सरगुजा संभाग के अलावा अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में लोग शरीक होते हैं। इस मौके पर ज़ायरीन बाबा के दरगाह में चादर-शिरनी चढ़ा कर अपनी मन्नतें मांगते हैं। उक्त कार्यक्रम में हर वर्ष प्रदेश के मंत्री, विधायक एवं अन्य वी.आई.पी. शामिल होते रहे हैं। इस वर्ष भी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव,मंत्री राम विचार नेताम, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, छ.ग. के वरिष्ठ मंत्री एवं अन्य विधायक एवं वी.आई.पी. को कार्यक्रम शामिल होने के लिए नेवता दिया जाएगा।
उक्त जानकारी कमेटी के इरफ़ान सिद्दीकी ने दी।


