सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 अप्रैल। प्राचीन राम मंदिर में राम जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे दिन सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव मनाने के बाद 1 बजे से शाम 4 बजे तक रामनवमी महोत्सव समिति के द्वारा कन्या भोजन एवं अन्य सभी भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद भी चलाया गया। वहीं शाम 6 बजे से दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक एवं राममंदिर समिति की ओर से गायत्री परिवार के द्वारा दीप यज्ञ एवं दीपोत्सव भी किया गया।
स्थानीय राम मंदिर में शाम के 6 बजे से दीपयज्ञ एवं दीपोत्सव किया गया। पूरे मंदिर को शाम होते ही दियों से रोशन कर दिया गया था जिससे पूरा मंदिर जगमगा उठा। दीपयज्ञ के बाद शाम की आरती श्रीराम भगवान का करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर समिति की निशा सिंह एवं अनन्या दुबे एवं अन्य लोगों के द्वारा मंदिर परिसर को सुंदर रंगोली बनाकर सजाया गया था।
जुलूस में जन सैलाब उमड़ा
रामानुजगंज चैत्र नवरात्रि के रामनवमी के अवसर पर निकले जुलूस में नगर में ऐतिहासिक जन सैलाब उमड़ पड़ा। दर्जनों राम दरबार की झांकी के साथ निकले जुलूस की भव्यता देखते बन रही थी। जुलूस में उमड़ी भीड़ के कारण करीब डेढ़ किलोमीटर से अधिक लंबा लाइन लग गया। जुलूस में आस्था के कई रंग देखने को मिले एक से बढक़र एक झांकी ने लोगों का मनमोहा। शाम से निकली जुलूस देर रात तक पूरे नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहे। नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित रामनवमी महोत्सव में देश के जाने-माने संत एवं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सतानंद महाराज सम्मिलित हुए। जिन्होंने नगर में रामनवमी के अवसर पर निकले जुलूस की जमकर प्रशंसा की।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में रामनवमी के अवसर पर निकले ऐतिहासिक जुलूस में 10 हजार से अधिक लोग सम्मिलित हुए। नगर के वार्ड क्रमांक 11 के प्राचीन हनुमान मंदिर से रामनवमी का जुलूस पूजा-अर्चना के साथ निकला। इस दौरान भगवा एवं पीले वस्त्र साथ जुलूस में सम्मिलित होने के लिए साफा पहन कर निकले तो आकर्षण देखते बना। गांधी मैदान में बीसी पार्टी के पिछले वर्ष के सामान इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
युवतियों ने किया शौर्य का प्रदर्शन
नगर में रामनवमी के अवसर पर निकले ऐतिहासिक जुलूस में आस्था के कई रंग देखने को मिले। सबसे अलग रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में हाथ में तलवार लेकर शौर्य का प्रदर्शन कर रही युवतियां दिखीं। जुलूस करीब 7 किलोमीटर से अधिक पैदल चली, इस दौरान उनका उत्साह देखते बना।