सूरजपुर

कन्हैया सिंह को केंद्रीय अध्यक्ष और अजय विश्वकर्मा को केंद्रीय महासचिव का मिला दायित्व
27-Mar-2025 8:36 PM
कन्हैया सिंह को केंद्रीय अध्यक्ष और अजय विश्वकर्मा को केंद्रीय महासचिव का मिला दायित्व

 कोयला मजदूर संघ एसईसीएल का दो दिनी अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुर, 27 मार्च। कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल का दो दिवसीय छठा अधिवेशन मधुबन क्लब राजनगर के हसदेव क्षेत्र में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मुख्य वक्ता कामरेड रमेंद्र कुमार उपस्थित रहे, वहीं विशेष वक्ता के रूप में एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी, महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह एवं अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा उपस्थित थे।

एसकेएमएस एटक सम्मेलन में एसईसीएल के सभी क्षेत्रों के 170 प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनके समक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह के द्वारा पिछले 4 साल के क्रियाकलापों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

प्रतिवेदन में सभी क्षेत्रों के 30 प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे तथा संगठन को मजबूत बनाने, केंद्र सरकार का मजदूर विरोधी नीतियों, मजदूरों पर लगातार हो रहे  हमला के साथ-साथ श्रमिकों की समस्याओं को और बेहतर ढंग से सुलझाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

 

कामरेड रामेन्द्र कुमार, कामरेड विद्या सागर गिरी ने कहा कि केंद्र सरकर उधोगपतियों के हित में 4 कोड बिल लाने जा रही है,जो मजदूर- यूनियन विरोधी है जिसके विरोध में देश के सभी ट्रेड यूनियन के द्वारा पूरे भारत में 20 मई को एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा।

सम्मेलन के दूसरे दिन एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रामेन्द्र कुमार, का. विद्या सागर गिरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं एटक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कामरेड कन्हैया सिंह को केंद्रीय अध्यक्ष एवं कामरेड अजय विश्वकर्मा को केन्दीय महासचिव तथा विजय मुदलियार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। उनके इस चयन से समस्त एसकेएमएस एटक के कार्यकर्ताओं में हर्ष है।

केंद्रीय अध्यक्ष कन्हैया सिंह एवं केंद्रीय महामंत्री अजय विश्वकर्मा ने कहा कि एसईसीएल के कर्मचारियों की समस्याओं तथा ठेका मजदूरों को न्याय दिलाने के साथ एसईसीएल में संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।

सम्मेलन को सफल बनाने में हसदेव क्षेत्र कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट