सूरजपुर

चंदौरा में ट्यूबवेल मोटर निकालने पर विवाद, ग्रामीणों में आक्रोश
22-Mar-2025 9:49 PM
चंदौरा में ट्यूबवेल मोटर निकालने पर विवाद, ग्रामीणों में आक्रोश

चुनाव में वोट नहीं देने की बात कहते ट्यूबवेल पंप को मशीन सहित खोल कर ले गया- आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 22 मार्च। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चंदौरा में पंचायत के सामुदायिक शौचालय और मंगल भवन के पास स्थित ट्यूबवेल मोटर को जबरन निकालने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत चंदौरा की पूर्व सरपंच सुरनेखा पैकरा के कार्यकाल में सार्वजनिक उपयोग के लिए यह ट्यूबवेल लगाया गया था, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सके। पूर्व सरपंच के पति सदानंद पैकरा और पंच के पति बाबूनाथ द्वारा 21 मार्च की सुबह 8 बजे कुछ लोगों के साथ ट्यूबवेल मोटर को जबरन निकालने की कोशिश की गई। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें अपशब्द कहे गए और धमकाया गया और ग्रामीणों से बहस करने पर सरकारी योजनाओं से वंचित करने की बात कही गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा कि यह ट्यूबवेल ग्राम पंचायत के लिए था और इसका उपयोग आम जनता की सुविधा के लिए होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे निजी स्वार्थ के लिए हटा रहे हैं। इस संबंध में जब विरोध किया गया तो पूर्व सरपंच पति सदानंद और पंच पति बाबूनाथ ने कथित रूप से कहा कि मेरा जो मन करेगा, करूंगा। तुमने मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए मशीन निकाल रहा हूं।

 

ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या

ट्यूबवेल हटाने के बाद से ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत स्तर पर इस ट्यूबवेल को लगाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया गया था, लेकिन अब इसे निजी स्वार्थ के कारण हटाया जा रहा है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) प्रतापपुर एवं जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीरझा से शिकायत  और तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आम जनता को असुविधा से बचाया जा सके। साथ ही, इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान ग्रामीण कार्तिक, अमर साय, सनमेल पंच, रजबरण पंच लाल साय, गंगा प्रसाद, सुरजन, देवसाय, अमित, घूरन, इंद्र साय सहित ग्रामीणों ने कहा कि इस पर अगर सुनवाई नहीं होती है तो चौरा हाईवे चौक पर चक्काजाम किया जाएगा।

इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीरझा ने कहा कि मामले के गंभीरता को देखते हुए जांच दल गठित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह का कार्य करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पंचायत सचिव से भी इस मामले में जानकारी लेते हुए दबंगई करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी तथा उच्च अधिकारियों की दिशा निर्देश पर ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कराया जाएगा। मौके पर मैं स्वयं जाकर देखता हूं।


अन्य पोस्ट