सूरजपुर

मिट्टी बांध से किसानों और ग्रामीणों को राहत, हाथी प्रभावित क्षेत्र में मिला समाधान
21-Feb-2025 10:18 PM
मिट्टी बांध से किसानों और ग्रामीणों को राहत, हाथी प्रभावित क्षेत्र में मिला समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 21 फरवरी। सूरजपुर ग्राम पंचायत मकनपुर, जनपद पंचायत प्रतापपुर, जिला सूरजपुर के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत मिट्टी बांध का निर्माण किया गया है। यह बांध 20 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल रही है। साथ ही, नहरों के निर्माण से भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हुई है, जिससे हैंडपंपों में जल उपलब्धता बेहतर हुई है।

इसके अतिरिक्त, एक अन्य जल संरचना के निर्माण से जल संरक्षण में सुधार हुआ है। अब किसान रबी और खरीफ फसलों की बेहतर सिंचाई कर पा रहे हैं।

हाथी प्रभावित क्षेत्र में भी बड़ा लाभ

प्रतापपुर क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र रहा है, जहां पहले हाथी गांव में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाते थे। लेकिन बांध बनने के बाद, हाथी इसी जलाशय में पानी पीकर और स्नान करके जंगल की ओर लौट जाते हैं। इससे ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है और फसलों का नुकसान भी कम हुआ है।

ग्रामीणों के लिए पेयजल की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। पहले बारिश के कारण गांव में जलभराव की समस्या थी, लेकिन बांध के निर्माण के बाद पानी का प्रवाह नियंत्रित हो गया है। अब ग्रामीण सुरक्षित रास्तों से आवागमन कर सकते हैं और जलभराव की समस्या से राहत मिली है।

स्थानीय लोगों ने व्यक्त की खुशी

गांव के किसानों और ग्रामीणों ने इस परियोजना पर खुशी जताई और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बांध न केवल कृषि और जल संरक्षण के लिए उपयोगी साबित हुआ है, बल्कि हाथी प्रभावित क्षेत्र के लिए भी एक समाधान बनकर आया है।


अन्य पोस्ट