सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 18 फरवरी। सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण हेतु मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई है। पंचायतों में पंच, सरपंच जनपद सदस्य सहित जिला पंचायत सदस्य हेतु सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान पश्चात मतदान केंद्रों में ही मतगणना की गई। नगर से सटे बुढ़ाबगीचा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 में जनपद सदस्य के उम्मीदवार आकाश अग्रवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है।
पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया 17 फरवरी को समाप्त हो गई है। पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया में राजपुर नगर से सटे जनपद क्षेत्र बूढ़ा बगीचा में भारी गहमागहमी देखने को मिली। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 से जहां भाजपा से समर्थित प्रत्याशी आकाश अग्रवाल मैदान में थे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से समर्थित उम्मीदवार नीरज तिवारी थे।
पूरे राजपुर जनपद सदस्य सीट में सबसे चर्चित सीट जनपद सदस्य क्षेत्र बुढ़ाबग़ीचा थी। एक ओर पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पुत्र नीरज तिवारी थे जो कि पूर्व में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को हराकर जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे, तो वहीं दूसरी ओर एक समाज सेवी व कंबल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध अशोक अग्रवाल(कोढ़ी) के पुत्र आकाश अग्रवाल मैदान में थे।
इस चुनाव में जहां एक ओर अपने सरल सहज स्वभाव व व्यक्तित्व के धनी नीरज तिवारी थे, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में लोगों के लिए हर समय खड़े रहने वाले समाज सेवक व गरीबों में कम्बल व साड़ी बांटने सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने वाले अशोक अग्रवाल के पुत्र आकाश अग्रवाल खड़े थे।
इस जनपद सदस्य के चुनाव में जनताओं ने आकाश अग्रवाल को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया, जिसके बदौलत आकाश अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी नीरज तिवारी के एक हजार से ज्यादा मतों से पराजित कर एक रिकार्ड बनाया है।
आकाश अग्रवाल के पिता अशोक अग्रवाल विगत कई वर्षों से बुढाबग़ीचा जनपद क्षेत्र में लगातार जनताओं के बीच रहे हैं। वे जनताओं के मूलभूत सुविधाओं के लिए कई ऐसे कार्य किये हैं, जिसका उन्हें इस चुनाव में लाभ मिला है।