सूरजपुर

धान लोड पिकअप पलटी, उपार्जन केंद्र में खपाने की आशंका
22-Jan-2025 9:35 PM
 धान लोड पिकअप पलटी, उपार्जन केंद्र में खपाने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 जनवरी। आज सुबह नेशनल हाईवे 130 में रजपुरी कला के पास धान लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। उपार्जन केंद्र में धान खपाने की आशंका जताई जा रही है।

थाना लखनपुर क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे जूट बोरे में धान लोड तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई। घटना के बाद चालक बाल-बाल बच गया।

 बताया जा रहा है कि आनंन-फानन में पिकअप में लोड  धान को दूसरे वाहन में ले जाया गया और पिकअप को वहीं पर छोड़ दिया गया है।

 प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा निवासी तुलसीदास के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15  ए 0612 राइस मिल से पिकअप वाहन में जूट बोरे में धान ले जाया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उक्त धान को आस पास के धान उपार्जन केंद्र में खपाया जाएगा।

गौरतलब है कि खाद्य निरीक्षक के द्वारा पूर्व में धान पकडक़र जब्ती कर वाहन स्वामी आकाश अग्रवाल को सुपुर्द किया गया था। सुबह होते ही धान भूसे में तब्दील हो गया, जिस पर प्रशासनिक अम्ले के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। इस संबंध में तुलसीदास से बात करने पर उनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिया गया।

 


अन्य पोस्ट