सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 5 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा सम्मान किया गया।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की भटगांव 1 और 2 भूमिगत खदान के दिनाँक 31 दिसंंबर 2024 से सीटीओ के आभाव में बंद होने के संकट से निजात व श्रमिकों के विस्थापन की समस्या को दूर करने के फलस्वरूप भटगांव 1 और 2 खदान फिर से प्रारंभ हो सकी। इस निमित्त 4 जनवरी को एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में संजय सिंह कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल की अगुआई में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ,छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों/ सदस्यों द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भव्यता के साथ स्वागत किया।
संगठन की ओर से संजय सिंह व सुरजन प्रजापति ने नावापारा भूमिगत खदान भी जो कि सीटीओ के कारण विगत 1 वर्ष से बंद है को प्रारंभ की पहल के स्वागत उद्गार से साधुवाद ज्ञापित किया। साथ ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अभिवादन स्वरूप बीएमएस के सत्कार के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और भविष्य में होने वाले नगर पंचायत चुनावों में संगठन से सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में संगठन की ओर से जगन्नाथ शर्मा, अशोक गुप्ता, कमल कुमार सक्सेना, प्रताप सिंह मरावी, राजेन्द्र सिंह, अविनाश प्रधान, विनीत देवांगन व अन्य प्रमुख कार्यकता उपस्थित रहे।