सूरजपुर

आत्मानंद विद्यालय में वीर बाल दिवस
26-Dec-2024 8:38 PM
आत्मानंद विद्यालय में वीर बाल दिवस

सूरजपुर, 26 दिसंबर। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर में आज वीर बाल दिवस मनाया गया।

ज्ञात हो कि सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों को सामूहिक रूप से चार साहिबज़ादे कहा जाता है, इनमें साहिबज़ादे जोरावर सिंह और साहिबज़ादे फ़तेह सिंह भी शामिल हैं।

साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को विद्यालय प्रांगण में वीर बाल दिवस के रूप में बच्चों की उपस्थिति में मनाया गया। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण भी छात्रों को यूट्यूब के माध्यम से दिखाया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला सहायक संचालक रवि सिंह देव, शोभनाथ चौबे, विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहेे।


अन्य पोस्ट