सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 25 दिसंबर। सूरजपुर के रामनगर में जिला स्तरीय सुशासन दिवस को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र को नमन करते हुए, माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात अटल जी की कविता का पाठ भी किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड मिशन प्रबंधन इकाई सूरजपुर के सहयोग से इंदु राजवाड़े को 2 लाख का मुद्रा लोन का चेक प्रदान किया गया। इसी कार्यक्रम में पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह नयनपुर को 3 लाख का बैंक लोन का चेक प्रदान किया गया, तथा मनीषा मानिकपुरी के पति की मृत्यु रोड दुर्घटना में हुई थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत नॉमिनी मनीषा मानिकपुरी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 4729 अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को एक साथ शुभारंभ करने के लिए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से सामूहिक भूमिपूजन कराया गया। जिसे शीघ्र ही शुरू कर मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर जानकी स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) द्वारा 100 शटरिंग प्लेट (लोन के माध्यम से) उपलब्ध कराया गया है। जिसका उद्देश्य स्व सहायता समूह की दीदियों को निर्माण के क्षेत्र में आगे लाना है। जिले में 27000 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निर्माण संबंधित उत्पाद की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। वो कवि, सम्पादक, एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। किसी एक व्यक्ति का उनके समान हर विधा में पारंगत होना आज सम्भव नहीं है।
उन्होंने आगे कहा -हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ उन्हीं की देन है, जो निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और जिस तरह छत्तीसगढ़ शासन सेवा भावना से जनता के हित को केन्द्र में रखकर निर्णय ले रही है, जिससे निश्चित ही हमारा प्रदेश समावेशी विकास करेगा।
इस कार्यक्रम में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह,बाबूलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सत्य नारायण जायसवाल, राजेश महलवाला, कुलदीप बिहारी, कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम शिवानी जायसवाल व अन्य मौजूद थे।