सूरजपुर

जरही स्कूल में वार्षिक उत्सव
21-Dec-2024 8:41 PM
जरही स्कूल में वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही,21 दिसंंबर। सूरजपुर जिले के जरही स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरही में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। इस समारोह को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल भटगांव जी एम प्रदीप कुमार और विशिष्ट अतिथि में कार्मिक प्रबंधक पी सी सेठी, अशोक गुप्ता, पूरन रजवाड़े, प्रताप सिंह मरावी, नारायण रजवाड़े सूरज सिंह राजपूत ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता विकेश जयसवाल ने की ।

स्थानीय विद्यालय के स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ कर स्वागत किया। साथ ही अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षता कर रहे विकेश जयसवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग को सहयोग प्रदान करने वाले विद्यार्थियों का हमेशा सम्मान करने की परंपरा रही है, इसके साथ नियमित रूप से विद्यालय आने वाले व मंच संचालन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य  फ्ऱिदा केरकेट्टा ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को सुधारने सहित विद्यालय के विकास के लिए विद्यालय के छात्रो और शिक्षकों को काम किया जाना चाहिए।

इस दौरान वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई।

शिक्षक दीपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक दीपेंद्र सिंह ,मनिंदर  जायसवाल संतोष कुमार गुप्ता,लव कुमार,टेम प्रकाश ,अखिलेश पांडे,सुमित्रा दास,अरुण शर्मा,श्वेता तिवारी,रिया राय,ज्योति सिंह,सरिता तिवारी,सुशीला मिंज,अंजना बेक ,सिरिश कुशवाहा एवं पत्रकार मोहन प्रताप सिंह,पत्रकार शशी रंजन सिंह उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट