सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 18 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सोभनाथ चौबे के नेतृत्व में जिला स्तर पर विकासखंड के मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 एवं 17 दिसंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में संपन्न हुआ।
विकासखंड के मास्टर ट्रेनरों ने यूथ एवं इको क्लब में पोषण वाटिका के अंतर्गत छात्रों के भविष्य के लिए एक कदम, जगह का चयन, मिट्टी की तैयारी, फसल का चयन, फसल चक्र, बीच संकलन, प्रदर्शनी, नक्शा, बुवाई, फसल वृद्धि के कारण, फसल सुरक्षा तथा कटाई जैसे उद्देश्यों को समझाया गया। इसके अलावा प्लास्टिक साक्षरता के अंतर्गत पानी में प्रदूषण, समुद्र पर प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक का परिचय, प्लास्टिक और उसके प्रकार, प्लास्टिक का सफर, प्लास्टिक के दुष्परिणाम, प्लास्टिक के विकल्प, जमीन मेला से संबंधित गतिविधियां कराई गई। इस प्रशिक्षण में सूरजपुर जिले के छ: विकास खंडों के मास्टर ट्रेनरों ने पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी सिंह राठौर एवं राजीव कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।